Skip to main content

5 फेस मास्क, दाग-धब्बे दूर कर ... - Swirlster

 बड़े ही नहीं बच्चों की स्किन को भी सूट करेंगे ये Fack Mask

coffee face mask in hindi,face mask at home in hindi,charcoal face mask in hindi .charcoal face mask use  in hindi,face mask in hindi,charcoal frace mack ke fayade in hindi,

 बच्चों की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। ऐसे में स्किन केयर का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। वहीं गर्मियों के मौसम में बड़ों के साथ बच्चों को भी ड्राई स्किन, पिंपल्स आदि की समस्याएं होेने लगती है। ऐसे में आप उन्हें घर पर नेचुरल चीजों से तैयार कुछ फेसपैक लगा सकती है। इससे उनकी स्किन को गहराई से नमी व पोषण मिलेगा। साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व खिला-खिला नजर आएगा। तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए होममेड फेस मास्क...


- एवोकाडो फेस मास्क
फायदा

- दही व खीरा फेस मास्क
फायदा

- शहद व केला फेस मास्क

इसके लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच एवोकाडो ऑयल, 1-1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल और शहद मिलाएं। अब इसे बच्चे के चेहरे पर लगाकर 15-20 तक रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
इसमें मौजूद विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, बीटा-कैरोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुण स्किन को गहराई से पोषित करेंगे। त्वचा में नमी बरकरार रहने के साथ ग्लोइंग व मुलायम नजर आएंगी। साथ ही हैल्दी बनी रहेगी।
इसके लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच दही, 1-1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल और खीरे का पेस्ट मिलाएं। तैयार मिश्रण को बच्चे के चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे या गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
खीरा पानी से भरपूर होता है। ऐसे में इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। साथ ही गर्मियों में होने वाली जलन, खुजली, पिंपल की समस्या दूर होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम और खिला-खिला नजर आता है।
इस फेसपैक को बनाने के लिए 1 पका केला लेकर मैश करें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। तैयार फेसपैक को बच्चे के चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर शहद स्किन को गहराई से पोषित करता है। ऐसे में किसी भी तरह का संक्रमण होने से बचाव रहता है। साथ ही केला चेहरे की रंगत निखारने का काम करता है। ‌

Popular posts from this blog

Introduction of ethical hacking | Basic to Advance...

  What is a  hacker..? ?  A   security hacker   is someone who explores methods for breaching defenses and exploiting weaknesses in a computer system or network What is a Ethical hacker..??    A hite hat is an   ethical computer hacker,   or a computer security expert, who specializes in   penetration testing   and other testing methodologies that ensure the security of an organization's information systems . Ethical hacking   is a term meant to imply a broader category than just   penetration  testing .   What are the types of Hackers? Hackers   can be segregated according to their intent. White Hat Hacker It is another name for an   Ethical Hacker . They hack into a system with prior permission to find out vulnerabilities so that they can be fixed before a person with malicious intent finds them. Black Hat Hacker They are also known as crackers, who   hack   in order to gain unauthorized...

शिमला मिर्च का वास्तविक तथ्य / Real fact of capsicum

  आज मिलेगा जवाब. आखिर इस शिमला मिर्च का हिमाचल के शिमला से कोई कनेक्शन है क्या! वैसे तो मिर्च का नाम सुनते ही कई लोग इससे दूर भागने लगते हैं. मगर   शिमला मिर्च  ऐसी मिर्च है, जिसे लोग सलाद में भी बड़े शौक से खाते हैं. इतना ही अब तो अलग -अलग डिश को सजाने के लिए भी शिमला मिर्च का इस्तेमाल करते हैं. स्वास्थ्य के लिए भी हेल्दी मानी जाने वाली शिमला मिर्च अब हरे के साथ पीले, लाल और अलग-अलग  रंग में उपलब्ध होती है . अब शिमला मिर्च ने आम घरों से लेकर महंगे  होटलों  तक अपनी खास जगह बना रखी है. वैसे क्या है शिमला मिर्च का असली नाम? भारत में कैसे आई शिमला मिर्च? क्या सिर्फ शिमला में ही उगती है शिमला मिर्च? Learn free ethical hacking आपने भी काफी बार अलग अलग तरीकों से  शिमला मिर्च खाई होगी , लेकिन कभी सोचा है कि आखिर इस मिर्च का नाम ‘शिमला’ मिर्च ही क्यों है? कभी आपके भी दिमाग में आया होगा कि क्या इस मिर्च का कनेक्शन हिमाचल प्रदेश वाले शिमला से है या किसी और वजह से इसका नाम शिमला मिर्च पड़ा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस मिर्च का नाम शिमला मिर्च क...